
बिहार ब्रेकिंगः पूर्ण शराबंदी वाले बिहार में शराबबंदी को लेकर जब सवाल उठते हैं तो अक्सर पुलिस महकमें पर यह आरोप भी लगाया जाता है कि पुलिस की मिली-भगत से शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है। शराब तस्करी के कई मामलों में पुलिस वालों या फिर उत्पाद विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आयी है। ताजा मामला मोतिहारी का है।मोतिहारी में आबकारी दारोगा नागेंद्र प्रसाद के घर से 39 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गये थे।

छापेमारी के वक्त दारोगा नागेंद्र अपने आवास पर ही थे लेकिन रेड मारने वाली टीम ने उस दारोगा को पकड़ कर छोड़ दिया था। सिर्फ उसके घर से शराब बरामद की गयी थी और तस्कर को पकड़कर एक्साइज थाना लाया गया था। यह बात चारों ओर फैल गयी थी। मामला फंसते देख उत्पाद अधीक्षक ने जांच की बात कही। उत्पाद आयुक्त ने दारोगा नागेंद्र प्रसाद, सिपाही राजकिशोर, देवेंद्र प्रसाद और राकेश को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान चारों का मुख्यालय भागलपुर रहेगा। इसके साथ ही उत्पाद आयुक्त ने मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक केशव झा को निलंबित दारोगा के खिलाफ अविलंब चार्जशीट दाखिल करने निर्देश दिया है।