
बिहार ब्रेकिंगः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सीएम नीतीश कुमार पर एकबार फिर हमला बोला। मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी ने कहा कि बच्चियों को इंसाफ दिलाने के लिए सीएम नीतीश अपनी अंर्तआत्मा को जगाएं। वे अपनी गलती को सुधारें। दोषी मंत्री और अपने दरभंगा, मधुबनी के सलाहकार पर करवाई करें । तभी इस मामले में इंसाफ मिलेगा। इस मामले में सरकार के चहेते लोग ही आरोपी हैं।

सूचना और जनसम्पर्क विभाग और उसके मंत्री की भी इस मामले में जांच होनी चाहिए। यह विभाग नीतीश कुमार के पास ही है। मुख्यमंत्री के पास ज्यादा समय नहीं है। जनता के पास जाकर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार शर्मसार हुआ है तो केवल नीतीश कुमार की वजह से। नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार की छवि बिगाड़ दी है। तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब कोर्ट के हस्तक्षेप से मुजफ्फरपुर मामले में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।