
भोजपुरी के चर्चित गायक और अभिनेता अजीत आनंद को राजगीर महोत्सव 2018 में सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किय गया था . अजीत आनंद ने अपनी सुरीली आवाज से राजगीर वासियो का दिल जीत लिया .
गायक एवं अभिनेता अजीत आंनद छपरा के जनता बाजाार थाना क्षेत्र के सेन्हुआर गांव के रहने वाले हैं. अजीत ने भोजपुरी गायकों की भीड़ में अपनी एक सशक्त पहचान कायम की है बतौर एंकर इन्होंने महुआ बिग गंगा ईटीवी बिहार भोजपुरी सिनेमा समेत कई राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से भोजपुरी भाषियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.

मंचीय प्रस्तुतियों में भी इनका जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. इनकी एक फिल्म माटी द मदरलैंड जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है इससे पहले प्रेम लगन फिल्म कर चुके हैं. भोजपुरी को एक नई ऊंचाई देने के लिए लगतार इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.