
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार
चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में कटिहार जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सचिव उमाशंकर झा मौजूद थे। चुनाव नियमानुसार कराया गया। कुल 34 वोटरों में 33 वोट पड़े जिसमें वोटिंग के बाद अध्यक्ष पद पर मनीष कुमार 17 वोटों से विजयी हुए, सचिव पद पर मोहम्मद तौसीफ अख्तर 5 वोट से जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर राजेश सिंह निर्विरोध चुने गए संयुक्त सचिव के पद पर रितेश कुमार कोषाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद सज्जाद आलम विजेता रहे जीते गये। अधिकारियों को सभी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। चुनाव पर्यवेक्षक उमाकांत झा ने चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दीं वहीं अध्यक्ष के रूप में चुने गए मनीष कुमार एवं सचिव मोहम्मद तौसीफ ने बताया कि पिछले कुछ सालों से क्रिकेट संघ की हालत बहुत खराब थी अब नए पदाधिकारी चुने जाने से संघ को बल मिलेगा और आने वाले दिनों में कटिहार में भी कई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकेगा। जिससे खिलाड़ी को एक प्लेटफार्म मिलेगा और बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी तैयार होंगे।
