
पटना: राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में शनिवार तथा रविवार को अति-रोमांचक और मनोरंजक मेले का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन स्कूल के निदेशक, अमित प्रकाश तथा प्राचार्य, शरत कुमार सिंह के द्वारा किया गया । इस दो दिवसीय मेले में जहां शनिवार को सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं की धूम रही वही रविवार को जूनियर विंग के बच्चें तथा उनके अभिभावकों का वर्चस्व कायम रहा। मेले में जहां एक ओर पूरा विद्यालय प्रांगण तीस अलग-अलग तरह के व्यंजनों के जायके तथा खुशबू से सराबोर हो गया वही दूसरी ओर कई प्रकार के रोमांचक खेल स्टाॅलों ने भी सबको बहुत आकर्षित किया । मेले में खाने-पीने और खेलने के अलावा मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था थी । ज्यूक बाॅक्स और डी0 जे0 ने तो मेले का समां और भी सुरीला तथा सुहावना बना दिया । इन सब स्टाॅलों के बीच आर्ट स्टाॅल एक अलग आकर्षण रहा।

इस स्टाॅल में बच्चों द्वारा निर्मित चीजें बिक्री के लिए रखी गई थी जिसकी पूरी आय दान के लिए दी गई । इस प्रकार मौज-मस्ती के साथ-साथ बच्चों को उनके सामाजिक उत्तरदायित्व से भी अवगत कराया गया । मेले के अंत में दोनों दिन लक्की ड्राॅ तथा ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया था जिसमें एल0 ई0 डी0 टी0 भी0, फ्रिज, माइक्रोबेभ ओवेन, रूम हीटर और मिक्सर ग्राइंडर जैसे कई बड़े-बड़े इनाम जीतकर बच्चें तो खुश थे ही, उनके अभिभावकगण भी अतिप्रसन्न थें । पहले दिन रफेल टिकट द्वारा लक्की ड्राॅ में इनाम जीतने वाले रितिक रवि 8 जी (एल0 ई0 डी0 टी0 भी0), ईशान कुमार 8 एफ (रूम हीटर) तथा आदित्य कुमार 6 जी (माइक्रोबव ओवेन) प्रमुख रहें । दूसरे दिन सूर्यांश राज (2 डी) ने माइक्रोबेभ ओवेन, आभेरी भौमिक (नर्सरी) ने रूम हीटर तथा प्रशांत (1 डी) ने एल0 ई0 डी0 टी0 भी0 जीतकर अपना भाग्य चमकाया । इतने सारे त्योहारों के थकान के बाद यह मेला बच्चों तथा अभिभावकों में नया उत्साह भर गया । बच्चों ने इसे बाल दिवस के उपहार स्वरूप लिया । इस दो दिवसीय आयोजन में विद्यालय प्रबंधन निकाय, शिक्षकों तथा छात्रों का तालमेल देखते ही बना । लिट्रा वैली स्कूल के निदेषक अमित प्रकाष, प्राचार्य, शरत कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारी शबनम भौमिक, मेले की संचालिका निशा तिवारी तथा प्रबंधन निकाय के अन्य सदस्यों की देखरेख में यह मेला एक सुखद और सफल आयोजन सिद्ध हुआ ।