
रिपोर्ट-मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के सुगवाउड़ान गांव में मोबाईल फटने से प्रकाश यादव का 7 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी बच्चे को परिजनों द्वारा झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।उसके बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक देवेंद्र कुमार द्वारा बच्चे को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।जहाँ बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह प्रकाश यादव अपने परिजनों के साथ बगल के खेत मे धान काटने चले गए थे।जबकि रूपेश और उसकी छोटी बहन घर में खेल रहा था।तभी मोबाईल से खेलते हुए ऑफ हो गया तब बच्चे ने मोबाईल को हाथ में लेकर चार्ज में लगाया और कुछ ही क्षणों में मोबाईल रूपेश के हाथ में ही ब्लास्ट कर गया।बताया जाता है कि ब्लास्ट इतनी भयावह थी कि मोबाइल के परखच्चे उड़ गए और साथ ही बच्चा का दाहिना हाथ और कमर से छाती तक बुरी तरह झुलस गया।इधर घटना की सूचना बच्चे की छोटी बहन द्वारा परिजनों को दी गई।