
बिहार ब्रेकिंगः सीवान से भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक सीमन मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ एवं जीरादेई पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की अहले सुबह सड़क के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी पिकअप वैन में टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गयी. इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के लछवार गांव से पिकअप वैन पर सवार होकर सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने दरौली जा रहे थे. मृतकों में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने की लछवार निवासी अनारकली देवी, जिगना निवासी रिंकु देवी तथा लछवार निवासी बाल किशोर सिंह शामिल है.