
बिहार ब्रेकिंगः आज सड़क हादसे में महिला नेत्री अनामिका सिंह की जान बाल-बाल बची है। दरअसर एक ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना अरवल की है। अनामिका सिंह बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब अनामिका सिंह जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम झांसी की रानी जयंती कार्यक्रम में भाग लेने जा रहीं थी.

इसी क्रम में अरवल में सामने से आ रही ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में अनामिका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के वक्त गाड़ी में उनके साथ महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मीना झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी निधि तिवारी सहित उनके ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ मौजूद थें.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया. जहां, उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घायल अनामिका की हालत गंभीर बनी हुई है.