
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के गोपालगंज मंे है डुमरिया सेतु। एनएच 28 पर स्थित यह सेतु दिल्ली से असम को जोड़ने वाली लाइफलाइन मानी जाती है। यह सेतु पिछले 20 घंटो से जाम है और आमलोग हलकान हैं। कई विदेशी पर्यटक भी फंसे हैं। जानकारी के मुताबिक डुमरिया सेतु पर बाइक सवार युवक से लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने गंडक नदी में फेंक दिया. इस घटना से गुस्साये परिजनों ने डुमरिया सेतु पर एनएच 28 को जाम कर दिया है. एनएच 28 जाम किये जाने के कारण दिल्ली से असम को जोड़ने वाली लाइफलाइन पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. बोधगया से कुशीनगर जानेवाले थाईलैंड के पर्यटक भी जाम में फंसे हैं.

दरअसल, गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव निवासी सुकांत पांडेय का 29 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार पांडेय रविवार की देर शाम बाइक से अपने ससुराल मोतिहारी जा रहा था. डुमरिया पुल पर अपराधियों ने युवक से लूटपाट की. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया. पीड़ित युवक का अबतक सुराग नहीं मिला है.