
बिहार ब्रेकिंग-बेगूसराय

बेगूसराय में सुबह सुबह आधिकारिक महकमों में उस समय हलचल का माहौल हो गया जब पता चला कि एक एडीएम के घर निगरानी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि शनिवार अहले सुबह एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के घर निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया। एडीएम पर रिश्वत मांगने का आरोप था, साथ ही सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया। सूत्रों के हवाले से पता चला कि एडीएम ने एक अधिवक्ता राम प्रमोद सिंह से किसी काम के लिए रिश्वत की मांग की थी जिसके बारे में अधिवक्ता ने निगरानी की टीम को अवगत करा दिया। जरूरत की सभी जानकारी इकट्ठी करने के बाद निगरानी की टीम डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में एडीएम को रंगे हाथों दबोचने के लिए उनके घर पर ही धावा बोल दिया जहाँ एडीएम रंगे हाथ दबोचे भी गए। टीम में शामिल अधिकारीयों के अनुसार अभी मामले की जाँच चल रही है, जांचोपरांत मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं एडीएम ओमप्रकाश के बारे में बताया जाता है कि वह अपने कार्यकाल में अमर्यादित व्यवहार के लिए कुख्यात थे।