
बिहार ब्रेकिंगः साइकिल पोषाक योजना की राशि विभाग को नहीं जमा कराने वाले 36 डीईओ पर गाज गिरी है। उनका वेतन रोक दिया गया है। दरअसल 2017-18 में आवंटित मुख्यमंत्री साइकिल व पोषाक योजना की राशि को लाभुकों में वितरित करने के बाद शेष बची राशि को विभाग में जमा कराना था। लेकिन बची राशि को विभाग में नहीं जमा कराया गया। ऐसे 36 डीईओ और डीपीओ का वेतन रोका गया है।
2017-18 में मुख्यमंत्री साइकिल योजना व बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की आवंटित राशि लाभुकों के खाता में देने के बाद बची राशि विभाग में जमा नहीं करायी गई है।

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कई पत्र पहले भी लिखा था। विभागीय योजना समीक्षा बैठक में भी प्रधान सचिव ने राशि जमा कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद राशि जमा नहीं हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने डीईओ और डीपीओ को गुरुवार को पत्र भेज कर कहा है कि तुरंत योजना की अवशेष राशि जमा कर 15 नवंबर को विभाग को सूचना दें। राशि जमा नहीं कराने पर वेतन स्थगित रहेगा।