
बिहार ब्रेकिंगः डेंगू के डंक से अकेले पटना में अब तक करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सहरसा के एसडीएम सृष्टि राज सिन्हा की जान इसी बिमारी की वजह से जा चुकी है। खतरा बढ़ रहा है। पीएमसीएच में फिर डेंगू के 46 नये मरीज मिले हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में भले डेंगू मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन हकीकत यह है कि रोजाना डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. आंकड़ा एक हजार के पार चला गया है. आंकड़ों को देख मरीज व आम लोगों में दहशत बना हुआ है.
अब तक अकेले पटना से सिर्फ 11 मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है. इधर मंगलवार को पीएमसीएच अस्पताल में फिर से 46 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इनमें 40 मरीज पटना से, जहानाबाद से 2, नालंदा से 2, बक्सर से 2 मरीज मिले हैं.
