
सुमित कुमार

बेगूसराय- शराब बंदी के बावजूद अवैध शराब कि तस्करी बंद नहीं हो पायी है ।बेगूसराय जिले के तेयाय थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है ।गुप्त सूचना के अनुसार तेयाय थाना कि पुलिस ने तेघड़ा अतरूआ पथ पर तेयाय गांव में निकट एक ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जा रहा था ।इसी दौरान तेयाय थाना प्रभारी धर्मेन्द्र पाल ने उक्त गाड़ी को चेक किया जिसमें से रायल स्टेज सहित अन्य विदेशी शराब लगभग 430 कार्टून बरामद किया है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि मार्वल डस्ट लदी ट्रक में तहखाना बनाकर कर ला रही शराब को बरामद किया गया है ।जिसमें ट्रक का ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग ₹50 लाख रुपए बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि शराब की खेप की डिलीवरी कहां पर देने वाले थे । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है ।