
बिहार ब्रेकिंगः अपने बिजनेस फंडे से देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मात देने वाले बाबा रामदेव ने अब कपड़ा बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। बाबा रामदेव ने दिल्ली के पीतमपुरा में कपड़ों के पहले शोरूम ‘पतंजली परिधान’ को लांच किया।
बाबा रामदेव ने आज शोरूम के लॉन्चिंग के वक्त जानकारी की कि उनका शोरूम आम लोगों के लिए और यहां मौके पर पहने जाने वाले कपड़े मिलेंगे. शोरूम में जेंट्सवियर, लेडिजवियर,किड्सवियर और फुटवियर बिकेंगे साथ ही एसेसरीज भी उपलब्ध हैं.बाबा राम ने बताया कि पंतजलि का जींस और अंडरगारमेंट्स नेचलर फाइबर से बना है, जो पहनने में बहुत ही आरामदायक होगा. पंतजलि के कपड़ों के ब्रांड एंबेसडर हैं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और पहलवान सुशील कुमार. लॉंन्चिंग के वक्त दोनों ने पंतजलि के कपड़े पहने थे. बाबा रामदेव ने बताया कि मार्च तक वे देश भर में 100 स्टोर खोलेंगे.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंतजलि ने डेयरी प्रोडक्ट दूध और पनीर लॉन्च किया था. बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्न ओवर 10,561 करोड़ रहा था. पहले ऐसी खबरें आयी थीं कि कंपनी नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्र प्रदेश जैसे जगहों पर अपनी मेगा यूनिट स्थापित करने में जुटी है.
