
बिहार ब्रेकिंगः पटना में नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज दारोगा अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। साथ हीं पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर कारगिल चैक तक पैदल मार्च भी किया।अभ्यर्थियों ने बताया कि वे बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के विज्ञापन संख्या 704ध्0511 व वर्ष 2004ध्2011 के अभ्यर्थी हैं. पिछले 26 अक्तूबर को पत्र के माध्यम से से 133 अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच कराने के लिए सभी उप महानिरीक्षक को निर्देश दिया गया है. जबकि मेरिट में उनका (133 अभ्यर्थी) का प्राप्तांक भी कम है. उन्होंने कहा कि प्राप्तांक अधिक होने के बावजूद उनकी न तो चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है न नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, गृह विभाग के सचिव, बीएसएससी के अध्यक्ष व सचिव, डीजीपी (मुख्यालय) तथा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर चिकित्सकीय जांच करा कर नियुक्ति पत्र देने की मांग की है.
