
जमुई/चकाईः चकाई प्रखण्ड के कुशमाहा गांव में अवैध रूप से जंगल विभाग की जमीन पर जेसीबी से खेत की खुदाई कर रहे चालक और मालिक को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लेते हुए जेसीबी वाहन को जब्त कर लिया है।जेसीबी मालिक सीताराम महतो और चालक उपेंद्र दास से पुलिस पूछताछ कर रही है।

इधर जेसीबी मशीन को जब्त कर चकाई वन कार्यालय लाया गया है।इस संबंध में चकाई रेंजर राजेश प्रसाद ने बताया कि वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से खेत बनाया जा रहा था।सूचना मिलने के बाद मालिक और चालक को हिरासत में लिया गया है।पूछ-ताछ की जा रही है।आगे उन्होनो कहा कि जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)