
पटना राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में गुरूवार से आरंभ हुए तीन दिवसीय लिटफेस्ट महोत्सव का आज अंतिम दिन भी एक अद्भुत उर्जा तथा उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ । आज जहाँ प्रतियोगिताओं से दिन काफी सक्रिय रहा वही समापन समारोह की चकाचैंध ने भी सबको स्तब्ध कर दिया ।
आज की प्रमुख प्रतियोगिताओं का आरंभ धमाकेदार मिलान्ज (फ्यूजन नृत्य प्रतियोगिता) से हुआ, जहाँ राजधानी के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने अपनी छँटा बिखेरी । प्रतिभागियों की नृत्य-कुशलता ने सबको चकित कर दिया । ऐसा लग रहा था मानो सितारे पृथ्वी पर उतर आए हों । अभी दर्शक मिलान्ज के आकर्षण से उबरे भी नही थे कि आज दूसरी प्रतियोगिता स्पेक्ट्रम (क््िवज प्रतियोगिता) ने पुनः समा बाँध दिया । बैरी ओ ब्रायन भारत के विख्यात क्विज मास्टर ने जैसे ही मंच की कमान अपने हाथों में ली, प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । हमेशा से उनको पर्दे पर देखते आए दर्शक आज समक्ष देखकर विस्मय विमुग्ध हो गए। उन्होंने इतनी रोचकता से क्विज का संचालन किया कि उनकी कुशलता काबिले तारीफ रही ।

आज दो और प्रमुख प्रतियोगिताएँ नेटीजन (वेब डभलपमेंट) तथा शूट इट (विज्ञापन चलचित्र) भी छाई रही । जिनमें विभिन्न विद्यालयों द्वारा निर्मित विज्ञापन चलचित्र का प्रदर्शन किया गया । आज के प्रतिष्ठित निर्णायकों में मशहूर नृत्य निर्देशक अभिजीत मनीष, प्रख्यात नृत्यांगना तथा रंगमंच से जुड़ी हस्ती सोमा चक्रवर्ती, एन0 आई0 डी0 के अमिताभ पांडेय, संगीत नाट्य ऐकेडमी के रवि भूषण तथा एडुकाॅम टेक्नोलाजी के आशीष प्रमुख रहें । पटना बालीबुड के कलाकार गौतम सिंह ने नृत्य प्रतिभागियों की जमकर सराहना की ।
प्रतियोगिताओं के बाद समापन समारोह का आरंभ स्कूल समाचार पत्रिका ब्लिस के विमोचन से हुआ । स्कूल समाचार पत्रिका ब्लिस का विमोचन आज के मुख्य अतिथि आई0 आई0 टी0 पटना के निदेशक श्री पुष्पक भट्टाचार्य तथा श्रीमती अपर्णा भट्टाचार्य के करकमलों से हुआ।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक अमित प्रकाश और प्राचार्य शरत कुमार सिंह भी उपस्थित थे।