
बिहार डेस्क-पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया और घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्टीमर पर पहुॅचते ही गंगा घाट के नजरी मानचित्र का अवलोकन किया। लगभग दो घंटे तक नासरीगंज से गायघाट के बीच अवस्थित सभी छठ घाटों का मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म रूप से अवलोकन किया और लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों के निरीक्षण के क्रम में घाटों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। कुर्जी एवं एलसीटी घाट के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इसमें और अधिक काम करने की आवश्यकता है। इसमें अभी और जेसीबी लगाना होगा और तीव्र गति से कार्य कराना जरूरी है। घाटों पर अच्छी डेªसिंग की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुर्जी घाट के आगे कटाव ज्यादा हो रहा है ऐसा कटाव पिछले वर्ष नहीं था। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिया कि कटाव पर नजर रखें और समुचित कार्रवाई सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घाटों पर सीढ़ी का काॅन्सेप्ट नहीं है, वहाॅ अच्छे से स्लोप बनाया जाय ताकि छठ व्रतियों को घाटों तक पहुॅचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिया कि घाटों तक पहुॅचने की कनेक्टिविटी भी दुरूस्त की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के लेवेल को देखकर घाटों पर बैरिकेटिंग सुनिष्चित करायी जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहाॅ भी श्रद्धालु भारी संख्या में अघ्र्य देने के लिये आते हैं, उन्हें अघ्र्य देने में असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों के अतिरिक्त दूसरे परिवार के श्रद्धालु भी आते हैं, इसके कारण होने वाली भीड़ को देखते हुये आवागमन को दुरूस्त रखना होगा। इस संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। मुख्यमंत्री दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक गंगा तटों पर चल रहे छठ घाटों की अब तक तैयारी से संतुष्ट नजर आये और मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, बुडको एवं नगर निगम के अधिकारियों को छठ घाटों तक एप्रोच रोड, बिजली, साफ-सफाई का समुचित इंतजाम करने का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है और बिहारवासियों के लिये विषिष्ट पर्व है। इस अवसर पर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिषोर यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेष चन्द्र यादव, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव जल संसाधन त्रिपुरारी शरण, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण जितेन्द्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेषक एसके सिंघल, अपर पुलिस महानिदेषक जेएस गंगवार, प्रमण्डलीय आयुक्त पटना आरएन चोंग्थू, आईजी पटना नैयर हसनैन खान, डीआईजी पटना राजेश कुमार, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मनु महाराज, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित पटना नगर निगम, बुडको एवं बिहार राज्य जल पर्षद के वरीय पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।