
बिहार ब्रेकिंगः खबर चीन से है जहां एक बस की सवारी कर रहे 13 लोगों की जान चली गयी। दर्जनों लोगों की मौत की वजह बनी बस में सवार एक महिला और बस के ड्राइवर के बीच की झड़प। जानकारी के मुताबिक चीन में 51 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बस में एक महिल और बस ड्राइवर के बीच झड़प हो गई। ये झड़प इतनी महंगी हो सकता है, किसे ने सोचा भी नहीं था। दरअसल बस ड्राइवर और एक महिला के बीच झगड़े की वजह से यात्रियों से भरी पुल की रेलिंग तोड़कर दक्षिण पश्चिम चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर में बस स्टॉप पर बस नहीं इस बात से नाराज महिला और बस ड्राइवर झड़प हुई थी इसी दौरन बस का बैलेंस विगड़ा और बस पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई।यह पूरी वारदात बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला यात्री बस ड्राइवर के सिर पर वार करती है जिससे ड्राइवर बस पर से कंट्रोल खो देता है और बस नदी में गिर जाती है। पुलिस ने 13 शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है। दो यात्री अभी लापता बताए जा रहे हैं।
