
बिहार ब्रेकिंगः कल पुलिस लाइन में उपद्रव मचाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। पुलिस महकमा अब इस पूरे मामले को लेकर एक्शन में दिख रहा है। इसे लेकर कई मामले भी दर्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बुद्धा कॉलोनी थाने में 3 मामले और कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. कई पुलिसकर्मियों को बवाल मचाने , मारपीट किये जाने और सरकारी सम्पति को नुकशान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है.गौरतलब है कि शुक्रवार को जमकर पुलिस लाइन में बवाल हुआ था. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालने वाले पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए. अपने महिला साथी की मौत से बौखलाए महिला ट्रेनी सिपाहियों ने जमकर गदर काटा. अपने वरीय अधिकारियों को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा. गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना पुलिस लाइन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. राजधानी पटना में अपनी महिला साथी की मौत के बाद आक्रोशित पुलिसवालों ने किसी को नहीं छोड़ा. सार्जेंट और डीएसपी की पिटाई के बाद पुलिस लाइन के आसपास के हालात ऐसे रहे कि पटना के एसएसपी मनु महाराज भी पुलिस लाइन में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं कर पाए.
