
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में इस वक्त अचानक सियासी हलचल बढ़ गयी है। राजनीति के अंदरखानों में गहमा-गहमी है। वजह है 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाली वो फ्लाईट जिसमें बैठकर सीएम नीतीश कुमार प्रशांत किशोर के साथ दिल्ली गये हैं। सीएम नीतीश के इस दिल्ली दौरे को अचानक दौरा हीं कहा जाएगा क्योंकि वे देर शाम नालंदा से एक कार्यक्रम से लौटे थे। राजनीतिक सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मामला सीटों का है।

सीटों का मसला तकरीबन सुलझ गया है। राजनीति के सूत्र एक जानकारी और दे रहे हैं कि बीजेपी ने बिहार के अपने आला नेताओं को भी तलब किया है जाहिर है राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर आयी थी कि एनडीए में सीटों का मसला सुलझ गया है। बहरहाल नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे का राज तो कुछ घंटों में खुल जाएगा लेकिन इस बात की अब पूरी संभावना है कि सीटों को लेकर फैसला महज औपचारिकता हीं है और कुछ घंटों में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी और वो आंकड़ा भी जिससे सियासत की तपिश और बढ़ने की संभावना है खासकर बिहार का राजनीतिक तापमान कुछ घंटों में बढ़ने वाला है फिलहाल ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं।