
बिहार ब्रेकिंगः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव अक्सर नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। लालू यादव के जेल जाने के बाद राजद की ओर जदयू और बीजेपी सरीखे अपने राजनीतिक दुश्मनों पर हमले की कमान तेजस्वी यादव हीं संभालते हैं।
तेजस्वी का हमला
तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ललकारते हुए कहा है कि ‘नीतीश चाचा, दम है तो अकेले दम पर चुनाव लड़कर देखिए विधानसभा में 5 सीटें नहीं मिलेंगी।कब तक बैसाखियों के सहारे कुर्सी से चिपकें रहेंगे?’ तेजस्वी यादव अपने यात्रा के दौरान लगातार बिहार सरकार और केन्द्र की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी की माने तो उन्हें इस यात्रा के दौरान जनता का भरपूर सहयोग मिला रहा है. तेजस्वी कल मंगलवार को गोपालगंज में थे. सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दे दिया है. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर सीएम नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार में अब राक्षस राज है.
