
बिहार की सबसे रोमांचक सीट होगी मुंगेर लोकसभा, अभिनेता अमीय कश्यप ने किया चुनाव लड़ने का एलान
बिहार डेस्क-रविशंकर
अभी लोकसभा चुनाव में समय बाकी है पर अभी से ही समीकरण बनने बिगड़ने शुरू हो गए हैं। महागठबंधन से रालोसपा के बागी सांसद अरुण सिंह का दौड़ा जहाँ शुरू हो चुका है, वहीं सूबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के एनडीए की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है और मंत्री जी काफी पहले से जोड़ तोड़ में जुटे हुए भी हैं। आपको बता दें कि यहाँ से विनिंग एमपी लोजपा की वीणा देवी भी अड़ी हुई हैं, और टिकट नही मिलने पर निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं, और इन सबके बीच चौहर और जट जटिन फेम बॉलीवुड के उभड़ते अभिनेता अमिय कश्यप ने चुनाव लड़ने का एलान कर एक नया ट्विस्ट ला दिया है। और बीते शाम मोकामा के हाथीदह में एक नाटक का उद्घाटन कर बजाप्ता चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी है।

इस लिहाज से पूरे सूबे की नजर मुंगेर लोकसभा पर रहेगी। इतना ही नही अगर अरुण सिंह मुंगेर से लड़ते हैं तो सवर्ण वोट तो काटेंगे ही साथ ही महागठबंधन का बेस वोट भी उनकी स्थिति मजबूत करता दिख रहा है, वहीं जहानाबाद सीट भी महागठबंधन के खाते में जाता दिख रहा है। जबकि वीणा देवी और अमिय कश्यप के चुनाव मैदान में उतरने से मंत्री ललन सिंह की राह आसान नही दिख रही। जातीय समीकरण की बात करें तो चारों भूमिहार प्रत्याशी हैं। इस कारण सवर्ण वोट का विखराव तय दिख रहा है, उसपर एससी-एसटी बिल और जातिगत आरक्षण की माँग को लेकर भाजपा से नाराज चल रहे सवर्ण इस बार भाजपा को सबक सिखाने के मूड में दिख रहे हैं।