
New Delhi: JNUSU President Kanhaiya Kumar with the union Vice President Shehla Rashid addresses a news conference at the JNU campus in New Delhi on Friday. PTI Photo by Kamal Kishore (PTI3_4_2016_000203B)
बिहार ब्रेकिंगः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। उनपर मारपीट और गुंडागर्दी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक पटना एम्स के डाक्टरों ने कन्हैया कुमार पर गुंडागर्दी और बदसलूकी का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
पटना एम्स के डॉक्टरों के अनुसार एआईएसएफ के लोग जो कन्हैया के साथ अस्पताल पुहंचे थे. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. जब हंगामे का विरोध किया गया तो उन लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी. अस्पताल प्रबंधन की माने तो एआईएसएफ के कार्यकर्ता काफी उग्र हो उठे थे. उनको काबू में करना मुश्किल था. बताया जा रहा है कि कन्हैया एआईएसएफ का राज्य सचिव सुशील कुमार से मुलाकात करने के लिए पटना एम्स पहुंचे हुए थे. सुशील कुमार पटना एम्स में ही एडमिट हैं. किसी बीमारी का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. कन्हैया उनसे मिलने पहुंचे और समर्थकों के साथ. डॉक्टरों ने समर्थकों को अंदर जाने से मना किया तो ये बवाल हो गया.उधर इस घटना के बाद से ही पटना एम्स के डॉक्टर गुस्से में हैं. डॉक्टरों ने सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में पटना के पीएमसीएच में डॉक्टरों से मारपीट हुई थी.
