
पटना: बिहार में बीते दिनों कई विद्यालयों में अवांछित घटनाओं के बाद अब शिक्षा विभाग एहतियात बरतने की तैयारी में जुट गई है। स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने एवं बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से विद्यालय के एंट्री गेट से लेकर प्ले ग्राउंड और कॉरिडोर के साथ ही संदिग्ध जगहों की निगरानी की जाएगी और किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अभी राज्य के 836 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि विद्यालय में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। योजना के तहत सभी विद्यालयों में 5 – 5 कैमरे लगाए जाएंगे जिसका फुटेज मॉनिटर पर देखा जा सकेगा साथ ही कैमरे की रिकॉर्डिंग सुरक्षित करने के लिए डीवीआर भी लगाए जाएंगे। ये कैमरे विद्यालय के एंट्री गेट, प्ले ग्राउंड, कक्षाओं के बाहर और कॉरिडोर में लगाए जाएंगे।
बता दें कि अभी हाल ही में राजधानी पटना में एक विद्यालय में हादसा के बाद जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो वह बंद पाया गया जिसके बाद अब शिक्षा विभाग न सिर्फ अन्य स्कूलों में कैमरे लगवा रहा है बल्कि उनके रख रखाव की भी व्यवस्था कर रहा है।