
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं को बड़ा तोहफा देंगे। बिहार में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार बिहार का दौरा तो कर ही रहे हैं, दिल्ली से भी बिहार के लिए योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी बिहार की जीविका दीदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी इस संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर करेंगे जिसे जीविका कर्मी सस्ते दरों पर ऋण लेकर स्वरोजगार कर सकेंगी। यह पूरा सिस्टम पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से लेन-देन होने से पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित होगी।
इसी क्रम में 12,000 सामुदायिक कैडर को टैबलेट दिए जा रहे हैं, ताकि वे जीविका दीदियों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंचाने में मदद कर सकें। पिछले कुछ वर्षों में जीविका से जुड़ी महिलाओं ने छोटे-छोटे कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। इस नई निधि से उन्हें और मजबूती मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना को वित्तीय सहयोग देंगी। जीविका से जुड़े सभी पंजीकृत समूह इसके सदस्य होंगे।