
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा कर रही थी। बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा करने के बाद अब सोमवार को राजधानी पटना में समापन की जाएगी। यात्रा के समापन से पहले राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पटना में पदयात्रा करेंगे। वोटर अधिकार पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू हो कर एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर पार्क तक जाएगी।

आंबेडकर पार्क में पदयात्रा सभा में तब्दील हो जाएगी जहां महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि जनसभा के दौरान मंच पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ महागठबंधन के सभी वरीय नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान महागठबंधन अपनी शक्ति प्रदर्शन भी करेगा और राज्य समेत केंद्र सरकार पर जम कर हमले करेगा।