
सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस ने एक और अपराधी का एनकाउंटर किया है। अपराधी के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी कुख्यात धर्मेंद्र यादव है जिसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ सिवान के भगवानपुर हाट थाना की पुलिस और एसआईटी की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई जिसमें एसआईटी ने अपराधी के पैर में गोली मारी, फिर घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव मतनपुरा गांव में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर एसआईटी और भगवानपुर हाट थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की जहां पुलिस को देख कुख्यात फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद की है। बता दें कि धर्मेंद्र यादव लंबे समय से पुलिस के लिए वांछित था। उस पर सीवान जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।