
रोहतास: रोहतास से बड़ी घटना सामने आई है जहां अपराधियों ने बीती शाम ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 3 लोगों को गोली मार दी। गोलीबारी की घटना में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी जम कर पिटाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव की है जहां शनिवार की देर शाम अचानक 6 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्रामीण जोखन साह के रूप में की गई जबकि जख्मी की पहचान कमलेश यादव और अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई।
लोगों ने बताया कि 6 हथियारबंद अपराधी बाइक से गांव में घुसे और जो भी सामने आया उसे गोली मारते गए। ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई और लोग भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार, एसडीएम आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए।
मामले में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि कमलेश यादव की अपने भतीजे से पुरानी रंजिश है। इसी वजह से उसके भतीजे ने अपराधियों को बुलाया था और वही निशाने पर था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।