
बांका: बिहार के बांका में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बांका का बौंसी में शनिवार की देर शाम लूटपाट और गोलीबारी की। इस दौरान अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक स्वर्ण व्यवसायी को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं घटना के अगले दिन अहले सुबह परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन या चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान 6 राउंड फायरिंग की। दो राउंड गोली तो मिस हो गई लेकिन चार गोलियां स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानिया को लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए वहीं स्थानीय लोगों ने घायल हालत में व्यवसायी को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
बौंसी रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेएलएनएमसीएच रेफर करणीय जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। व्यवसायी की मौत के बाद परिजन समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और रविवार की अहले सुबह सड़क जाम कर दिया। इसके साथ ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अपराधियों की करतूत दिख रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अर्चना कुमारी और थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान को सील कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।