
पटना: राजधानी पटना में चर्चित अटल पथ सोमवार की शाम रणक्षेत्र के तब्दील हो गया जब अचानक आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जाम कर दिया। भीड़ धीरे धीरे काफी आक्रोशित हो गई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं भीड़ ने पुलिस और वीआईपी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और उसमें भी तोड़फोड़ कर दी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में ट्यूशन पढ़ने गए दो भाई बहन का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ था। मृतकों के परिजन ने पहले ट्यूशन शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी जांच की तो बच्चे उसके घर से सकुशल लौटते हुए दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को क्लीन चिट दे दिया।
हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना मान कर कार्रवाई कर रही है लेकिन घटना के दस दिन बीत जाने के बावजूद हाथ अब तक खाली है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन समेत स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम सड़क जाम किया और जम कर पत्थरबाजी और आगजनी की। इस दौरान एक वीआईपी काफिला जब वहां से गुजरने की कोशिश कर रही थी तभी लोगों ने उस काफिला पर भी हमला कर दिया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।