
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी 45 शिक्षकों की सूची में तीन शिक्षक बिहार के भी हैं जिन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बिहार के किशनगंज जिला के प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका कुमारी निधि, सुपौल के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सुपौल के शिक्षक दिलीप कुमार और सैनिक स्कूल नालंदा के शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
सभी शिक्षकों को नई दिल्ली में शिक्षक दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र के साथ 50 हजार रूपये नकद और एक सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा।