
जम्मू कश्मीर: सेना के जवान देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते हैं। वे सरहद पर दुश्मनों से देश की रक्षा करने के लिए सदैव तैनात रहते हैं और और अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई बार वीरगति को भी प्राप्त कर जाते हैं। एक बार फिर जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बिहार का एक लाल शहीद हो गया।

शहीद जवान की पहचान भागलपुर जिला के नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत चापर गांव निवासी अंकित यादव उर्फ धीरज यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह जम्मू कश्मीर के टिक्का टॉप के आसपास भारतीय जवानों की मुठभेड़ आतंकियों के साथ हो गई। इस दौरान गोली लगने से वे जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए देवी पोस्ट लाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
बताया जाता है कि शहीद जवान अंकित अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे और वे बचपन से देशप्रेम की भावना से भरे हुए थे। अंकित के पार्थिव शरीर को उनके गांव लाने की तैयारी की जा रही है। इधर घटना की खबर सुनने के बाद आसपास के गांवों के लोग उनके घर पर जुटने लगे हैं। जिला प्रशासन ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को लाने और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी हैं।