
जम्मू: देश की पवित्र यात्रा अमरनाथ यात्रा बुधवार की अहले सुबह से शुरू हो गई। अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से बाल्टलनौर पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना किया। पहले जत्थे में 4 से 5 हजार श्रद्धालु के जाने की उम्मीद है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाया है जबकि जम्मू में दो दिन में 4500 से अधिक टोकन जारी किए गए। इसके साथ ही जम्मू रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धमनी टोकन सुविधा उपलब्ध है जबकि वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल शालीमार में तत्काल पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। वहीं साधु संतों के श्री राम मंदिर पुरानी मंडी, गीता भवन में तत्काल पंजीकरण की सुविधा दी गई है।

38 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए करीब 1 लाख सुरक्षाबलों को तैनात किया है। सुरक्षाबल कठुआ के लखनपुर से पवित्र गुफा तक तैनात हैं जिसमें करीब 350 कंपनी सीआरपीएफ की है जबकि करीब 25000 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के हैं। जम्मू शहर में कुंजवानी, बजालता मोड़, सिद्धड़ा पुल, अटल चौक, टीसीपी नगरोटा व मांडा को कट ऑफ पॉइंट बनाया गया है। इन पॉइंट से रात दस बजे से भारी वाहन और 12 बजे के बाद छोटे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। जत्थे के गुजरने के दौरान जम्मू के इन रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई तक मौसम में बड़े फेरबदल के आसार नहीं हैं। 6-7 को जम्मू संभाग में कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।