
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इसका कारण है चिराग का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा। अब चिराग के बहनोई सांसद अरुण भारती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर बिहार की सियासत में बड़ा तूफान ला दिया है।
अरुण भारती ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि शाहाबाद की जनता अपना नेतृत्व चिराग पासवान को सौंपने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि शाहाबाद क्षेत्र से चिराग पासवान या उनकी मां विधानसभा चुनाव में मैदान में आ सकती हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव का हलचल शुरू होने के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग ने बिहार के लिए लौटने की घोषणा की थी जिसके बाद उनकी पार्टी के नेता लगातार उन्हें सीएम फेस बता रहे हैं और इस मामले में चिराग के बहनोई सांसद अरुण भारती कुछ न कुछ अपडेट दे कर सियासी खलबली मचाते रहते हैं।