
वैशाली: एक तरफ पुलिस राज्य में क्राइम कंट्रोल के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए है तो दूसरी तरफ अपराधी बिल्कुल बेखौफ हो कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है वैशाली से जहां जालसाजी और रंगदारी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। हमला में दो पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना वैशाली के काजीपुर थाना क्षेत्र के गुरमियां गांव की है जहां पुलिस जालसाजी और रंगदारी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी लोगों ने हमला कर दिया।

लोगों के हमले में एसआई अंकित आलोक और निधि कुमारी के साथ एक होमगार्ड जवान जख्मी हो गया। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि हमला के बावजूद पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया वहीं थानाध्यक्ष ने पांच नामजद समेत 10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि छपरा जिला निवासी जालसाजी रंगदारी के आरोपी इंद्रजीत सिंह के अपने ससुराल में छुपे होने की जानकारी मिली थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने वहां पहुंच गई। इसी दौरान घर वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एसआई अंकित आलोक, निधी कुमारी और होमगार्ड का एक जवान घायल हो गया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि 50 बीघा जमीन के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए कोलकाता के रहने वाले हरेंद्र यादव से लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में हरेंद्र यादव ने चार लोगों को आरोपी बनाया था जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रंगदारी और जालसाजी के मामले में एक वारंटी अपने ससुराल गुरमिया गांव में छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी के लिए गई। इसी दौरान घर वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें थाने के दो एस आई एक होमगार्ड के जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पांच नामजद सहित अज्ञात 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।