
समस्तीपुर: बिहार में इन दिनों अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। अपराधी जहां जब जैसे मन करे आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां अपराधियों ने एक सरपंच को घर से बाहर खींच कर गोली मार कर हत्या कर दी। सरपंच की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत की है जहां अपराधियों ने सरपंच सुनील कुमार को घर से खींच कर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में परिजनों ने बताया कि पूर्व के विवाद में मंगलवार की शाम से ही विवाद चल रहा था। अपराधियों ने घर पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग भीबकी थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं आई।
बाद में अपराधियों ने उन्हें घर से खींच कर गोली मारकर हत्या कर दी तब डायल 112 की टीम पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी की गई थी और विवाद भी हुआ था। गांव में लगातार फायरिंग के कारण तनाव का माहौल बना हुआ था। इधर, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया और जांच में जुट गई।