
भोजपुर: बड़ी खबर भोजपुर जिला से है जहां राजधानी पटना में पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस ने जख्मी दोनों अपराधियों समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और जख्मी अपराधी का इलाज करवा रही है। घटना भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र इलाके की है जहां मंगलवार की अगले सुबह भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ अपराधियों के साथ हो गई।

मामले में भोजपुर पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने कटिया रोड के समीप कुछ अपराधियों को चिह्नित कर घेराबंदी की तभी अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह को गोली लग गई जबकि अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के बयान में बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों के साथ वे भी थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 2 मैगजीन और 4 कारतूस भी बरामद किया है।