
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

औरंगाबाद: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले की बात आम हो गई है। एक बार फिर औरंगाबाद में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए। एक दारोगा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया चेकपोस्ट पर शराब पी कर लौट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सभी को विभाग की स्कॉर्पियो में बैठाकर ले जा रहे थे तभी अंबा थाना क्षेत्र के मटपा रोड में धोबनी गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम पर पिकअप में सवार लोगों ने हमला कर दिया।
हमले में उत्पाद दारोगा कृष्णनंदन कुमार, चालक समेत अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि शराबियों के परिजन ने पहले पिकअप से उत्पाद विभाग की स्कोर्पियो में टक्कर मारी फिर सबके साथ मारपीट की। हमले में उत्पाद दारोगा और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं। इस दौरान लोगों ने उत्पाद विभाग के चंगुल से सभी शराबियों को छुड़ा लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।