
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष केंद्र समेत राज्य की सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर बना हुआ है। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में राजद के आह्वान पर विपक्ष ने आगामी 9 जुलाई को बिहार बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में फेसबुक लाइव आ कर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पहले घोषणा की तो फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बिहार बंद की घोषणा प्रेस वार्ता कर की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार बंद की सफलता के बाद और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 9 जुलाई के बिहार बंद को वामदल भी अपना समर्थन दे रही है।
अब खबर आ रही है कि 9 जुलाई के बिहार बंद को धार देने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार आयेंगे। राहुल गांधी राजधानी पटना में विपक्षी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बंद आंदोलन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि साजिश के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए यह काम किया जा रहा है।