
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

गोपालगंज: बिहार पुलिस अब क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों को पकड़ने में किसी प्रकार की रियायत देने के लिए तैयार नहीं है भले गोली ही क्यों न चलानी पड़े। ताजा मामला गोपालगंज से है जहां पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात को हॉफ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कुख्यात को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामला गोपालगंज के बैकुंठपुर के बंगरा पुल के समीप का है जहां 25 हजार रुपए का इनामी सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा निवासी महावीर यादव को पुलिस ने हॉफ इनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि महावीर यादव के बंगरा पुल के समीप आने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने के बाद मैं खुद ही कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा जहां कुख्यात ने पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे महावीर यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज करवाया जा रहा है।