
New Delhi, Mar 03 (ANI): Defence Minister Rajnath Singh addresses the Armed Forces Flag Day Corporate Social Responsibility (AFFD CSR) Conclave, at Manekshaw Centre, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/Rahul Singh)
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

केंदीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजधानी पटना के दौरे पर आ रहे। राजधानी पटना में राजनाथ सिंह भाजपा नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी पटना में स्थित ज्ञान भवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे।
बैठक में विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर विजय संकल्प समेत कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। बता दें कि डॉ दिलीप जायसवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जा रही है जिसमें पार्टी के करीब 1200 नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।