
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना के बिक्रम इलाके में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे छह बाइक सवार अपराधियों को पटना एसटीएफ और बिक्रम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से चार पिस्टल, दो मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, दो बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने सभी को घेर कर पकड़ लिया, हालांकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पूरे मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आर एस ने बताया कि STF और पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिक्रम क्षेत्र में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर जब क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक सवार अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और ये सभी एक गैंग के रूप में हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संबंध रखते हैं।