
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज पटना स्थित होटल लैमन ट्री प्रीमियर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तथा वीवीपैट (VVPAT) की प्रथम स्तरीय जांच (First Level Checking – FLC) हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने की। इस अवसर पर विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, अरविंद आनंद, प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, मधुसूदन गुप्ता, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, तथा प्रकाश मंडल, वरीय उप महाप्रबंधक, ECIL भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य जिलों में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन हेतु EVM एवं VVPAT की तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। इस क्रम में तकनीकी सुरक्षा, एफएलसी प्रक्रिया, पीएफएलसीयू एवं एसएलयू का प्रदर्शन, हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण तथा शंका समाधान सत्र आयोजित किए गए।
इस कार्यशाला में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा एफएलसी सुपरवाइजर उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों को ECIL और भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी नियमित रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम प्रोटोकॉल के आलोक में प्रथम स्तरीय जांच तथा इलेक्शन प्लानर के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि एफएलसी, अर्थात ‘फर्स्ट लेवल चेकिंग’, निर्वाचन प्रबंधन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह कार्यशाला ईवीएम प्रोटोकॉल की स्पष्टता, दिशा-निर्देशों की समझ तथा EVM प्रबंधन हेतु स्वयं को तैयार करने के लिए अत्यंत उपयोगी है।कार्यशाला के उपरांत वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने निर्वाचन तैयारियों के संदर्भ में विभिन्न निर्वाचन कार्यों की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर बिहार निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-EVM नोडल पदाधिकारी धीरज कुमार, राज्य मीडिया नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शिखा सिन्हा एवं प्रियदर्शी पाल भी उपस्थित थे।