
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के गोपालगंज में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प तब और भयावह हो गयी जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में आठ लोग झुलस गये। खबर के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक इस घटना में तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.घटना सिधवलिया के जलालपुर गाँव की है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद को लेकर राजमोहम्मद औ रियाजुद्दीन के बिच झगडा हुआ था. यह झगडा दो पडोसी और पटीदारो के बीच था. इसी झगडा के दौरान पाटीदारों ने आठ लोगों पर एसिड फेंक दिया जिससे सभी लोग झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगो को गोरखपुर अस्पताल रेफर किया जा रहा है.घायलों में 26 वर्षीय मुस्ताक आलम , 18 वर्षीय फैयाज अली और 20 वर्षीय मोहम्मद हसरुद्दीन है. इनकी हालत नाजुक है.
