
चकिया ओपी थानेदार ने शिक्षक का हेलमेट गंगा में फेंका
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा

राजेन्द्र सेतु से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, वाकया कल अहले सुबह का है, बीहट निवासी शिक्षक बिनय कुमार मिश्रा जो केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ मोकामा घाट में पदस्थापित हैं वे स्कूल आ रहे थे और राजेंद्र सेतु पर जाम लगा था, इसी बीच स्कूल में देर न हो इस कारण शिक्षक अपनी बाईक को साईड से निकालने का प्रयास कर रहे थे। इतने में चकिया ओपी प्रभारी की नजर उक्त शिक्षक पर पड़ी और उन्होंने उनका हेलमेट उतरवाया फिर उसे गंगा में फेंक दिया।
जब हमारे संवादाता रविशंकर ने थानेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि नए एसपी अवकाश कुमार पदभार ग्रहण करने पटना से बेगूसराय आ रहे थे, और सेतु जाम था। और एसपी साहब को कोई परेशानी न हो इसके लिए जब मैंने इन्हें बगल से बाईक निकालते देखा तो गुस्सा आ गया और मैने इनका हेलमेट गंगा में फेंक दिया। अब सवाल उठता है कि बिना हेलमेट के अगर कोई दिख जाए तो उसे पुलिस को दंडित करना चाहिए लेकिन अगर पुलिस ही हेलमेट खोलकर फेंकने लगे तो फिर कानून की रखवाली कौन करेगा?