बिहार ब्रेकिंगः कांग्रेस ने भरोसा जताया है कि नीतीश कुमार एकबार फिर महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे। कांग्रेस ने उम्मीद जतायी है कि बीजेपी का ग्राफ गिरने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन खेमे में एकबार फिर लौटेंगे। पटना पहुंचे कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनडीए में नरेन्द्र मोदी हीं बड़े भाई की भूमिका में हैं और मोदी का ग्राफ गिरते हीं नीतीश कुमार पाला बदल लेंगे।दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस देश मे ईवीएम से चुनाव खत्म होते ही बीजेपी का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने बिहार में कांग्रेस के स्वरूप पर कहा कि इसका फैसला बिहार कांग्रेस कारएगी। वहीं, महागठबंधन के स्वरूप पर कहा कि चुनाव के पहले महागठबंधन का स्वरूप बनेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि1977 में जनता पार्टी का महागठबंधन चुनाव के कुछ ही दिन पहले बना था। इस बार महागठबंधन के बड़ा स्वरूप मोदी-शाह के विरोध में बनेगा और कामयाब होगा।राफेल मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को राफेल मामले में झूठा ब्यौरा दिया है और इसके लिए नरेंद्र मोदी को पीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बहरहाल दिग्विजय सिंह के इस बयान से बिल्कुल साफ हो गया है कि भले हीं बिहार में तेजस्वी यादव यह लगातार कहते रहे हों कि महागठबंधन में नीतीश कुमार अब मंजूर नहीं है लेकिन कांग्रेस अब भी महागठबंधन में उनके स्वागत को तैयार बैठी है।फिलहाल नीतीश कुमार एनडीए खेमे में है। हांलाकि यह कयास अक्सर लगते रहे हैं कि बीजेपी के साथ इस बार उनकी जम नहीं रही है।
