कटिहारः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है,उसके बाद भी लोग नीतीश के शराब बंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं ,मामला कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पंचायत के दुर्गागंज में शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स ने जमकर उत्पाद मचाया ,इस शक्श का नाम विलाश भगत बताया जाता है जिसने शराब के नशे में धुत होकर 33 हजार वोल्ट के बिजली के खम्बे में चढ़ गया और बिजली के तार में घण्टों झूलता रहा . जब इसकी सुचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने बिजली विभाग को सुचना देकर बिजली नहीं देने की गुजारिस किया और उस शख्स को कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया ,गौरतलब हो की जिस समय वो शख्स बिजली के तार से लटकर झूल रहा था उस समय बिजली नहीं थी ,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
