पटना/बख्तियारपुर: बख्तियारपुर प्रखंड कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पं0 शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादूर शास्त्री की जयंती समारोह का आयोजन किया गया| इस जयंती समारोह में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी| पं0 शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट परिसर में आयोजित इस जयंती समारोह में शरीक लोगों ने महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री को याद कर उन्हें नमन करते हुए देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण रखते हुए उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया| गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती के मौके पर देश भर में बापू के विचारों एवं संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उदेश्य से तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| गाँधी जी ने स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष बल दिया था और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने लोगों को काफी प्रेरित भी किया था| ऐसे में राष्ट्रपिता के 150 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोगों से स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक योगदान देने का आह्वान किया| इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर, जिला उपाध्यक्ष रामानन्द शर्मा, जिला सचिव श्यामानन्द याजी, बख्तियारपुर प्रखंड अघ्यक्ष महेन्द्र राय, राजू प्रसाद सिंह, स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) अच्युतानन्द याजी, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, विजय कृष्ण सहित अन्य कांग्रेसजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित थें|
