बिहार ब्रेकिंगः बिहार में पोस्टर वाॅर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले कांग्रेस का पोस्टर फिर जवाब में बीजेपी का पोस्टर और अब फिर कांग्रेस का पोस्टर। बिहार में इस पोस्टर पाॅलटिक्स से राजनीति गर्म है। कांग्रेस का एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं। पटना के हड़ताली मोड़, राजपुल और बोरिंग रोड इलाकों में लगाई गई ऐसी होर्डिंग्स में भगवान शिव की पूजा करते राहुल गांधी को ‘पंडित’ तो राहुल व सोनिया गांधी को ‘भारतीय हिंदू’ बताया गया है. हालांकि, कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इस होर्डिंग वार से पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि होर्डिंग लगाने वाले कार्यकर्ता या नेता को पहले अनुमति लेनी चाहिए थी. ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. होर्डिंग के बीच में भगवान शिव की पूजा करते राहुल गांधी की तस्वीर देकर नीचे ‘कैलाश-मानसरोवर से भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर लौटने वाले ‘पंडित’ राहुल गांधी का अभिनंदन किया गया है. ऊपर बाईं तरफ सोनिया गांधी तथा दाईं तरफ राहुल गांधी की तस्वीरें देकर उन्हें भारतीय हिंदू बताया गया है.पोस्टर में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह व अशोक राम आदि कई नेताओं की तस्वीरें देकर उन्हें भातीय हिंदू बताया गया है. पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को भारतीय मुसलमान बताया गया है. युवा कांग्रेस के वेंकटेश तथा पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगाई गई यह होर्डिंग कांग्रेस की यह आधिकारिक होर्डिंग नहीं है। लेकिन, यह भाजपा की उस होर्डिंग का जवाब है, जिसमें उसने अपने नेताओं को भारतीय बताया है।
